गाजियाबाद के मोदीनगर थाना अंतर्गत देवेन्रपुरी नई कालोनी मे दो बच्ची आयु लग भग 5 व 10 वर्ष की साईकिल चलाने के दौरान पानी भरे गड्ढे मे गिरने से मौत |

गाजियाबाद मोदीनगर थाना अंतर्गत पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो नाबालिग बच्चियों की।मौत हो गयी,मोदीनगर की देवेंद्र पूरी स्थित नई कॉलोनी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से कॉलोनी निवासी 2 बच्चियों की मृत्यु हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय प्रीति पुत्री धर्मवीर व चंचल पुत्री महेंद्र दोपहर3 बजे से गायब थी,परिजनों ने काफी ढूंढा तो घर के पीछे बने गड्ढे में बरसात के पानी में बच्चों की चप्पल तैरती देखकर परिजनों ने गड्ढे में उतर कर देखा तो दोनो बच्चियां बेसुध पड़ी थी,तुरंत डॉक्टर के पास लेकर भागे लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही विधायक डॉ मंजू शिवाच व नपा चेयरमैन अशोक माहेश्वरी तुरंत मोके पर पहुंचे।
क्षेत्र में शोक की लहर दोड़ गयी


Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
हापुड़: शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के मंडल मीडिया प्रभारी बने दीपक कश्यप
Image
भगवानदास मेंघानी बने अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष.......
Image
मोदीनगर ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एज्यूकेषनल सोसायटी स्कूल बार्षिक कार्यक्रम की श्रृंख्ला में श्रेश्ठ विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आॅर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Image
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी की मीटिंग बुलाई गयीं है राष्ट्रीय महासचिव रितु राज कश्यप
Image