मोदीनगर..एस आर एम आई एस टी में जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी का प्रतियोगिता का शुभारंभ एस.आर.एम.के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस विश्वनाथन,डीन डॉ. डी.के शर्मा,डीन एडमिशन डॉ. आर. पी. महापात्रा,व डीन कैंम्पस लाइक डॉ.नवीन अहलावत ने किया इस प्रतियोगिता मे कैम्पस की इंजीनियरिंग विभाग की विभिन्न-विभिन्न ब्रांचों के छात्रों ने टीम बनकर हिस्सा लिया
टीम चील ने इस प्रतिस्पर्धा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया इस दौरान डॉ रूपक शर्मा,डॉ राजीव संदीप रंजीत दत्ता अरुणा मीडिया प्रभारी नितिन धामा वह चंद शेखर त्यागी का सहयोग सराहनीय रहा
जन्माष्टमी के अवसर पर एस आर एम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से मनाया