मोदीनगरजन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ग्राम लतीफपुर तिबड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ आशीष चौधरी सदस्य छेत्र पंचायत एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ग़ाज़ियाबाद ने फीता काट कर किया। फीता काटने उपरांत राष्ट्र गान का उतद्घोष किया गया इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश बुलंदशहर ग़ाज़ियाबाद दिल्ली हरयाणा बड़ौत बागपत मेरठ से टीमो ने भाग लिया आशीष चौधरी ने अपने सम्भोधन में कहा कि आज उनका बचपन का एक सपना पूरा हुआ है उन्होंने कहा कि बचपन मे जब मैं अपने गांव की गलियों में खेला करता था तो हमेशा से देखा था कि बड़े बच्चे गांव में आने वाले नेताओं और अधिकारियों से खेल की मैदान की मांग रखते थे और कहते थे कि हम अपने गाँव मे कबड्डी की प्रितयोगिता करना चाहते है लेकिन कोई खेल का मैदान नहीं है मुझे उस वक़्त खेल का मैदान एक सपने जैसा लगता था आज खुद ग्राम पंचायत और केंद्र सरकार की मदद से एक आदर्श खेल का मैदान भी बनवाया और उसमें कबड्डी प्रतियोगिता भी कराई जा रही है यह देखकर बहुत ही आंनद का अनुभव हो रहा है और कबड्डी ग्रामीण छेत्र के आपस के भाई चारे प्रेम और चुस्ती फुर्ती का खेल है साथ ही कमेटी के सदस्यो भारत मुकुल सोनी विशाल मनीष रोहित को बधाई दी आसपास के ग्राम के सैकड़ो ग्रामीण और सभी टीमो का अभिनंन्दन करते हुए भारत माता के जयकारे से वाणी को विराम दिया इस मौके पर अर्जुन धर्मेंद्र विपिन उदयवीर चंद्रपाल मोनी नितिन अमरीश गोलू अरविंद आदि लोग उपस्थित रहे।
मोदीनगर ग्राम लतीफ पुर तिबडा मे हुआ कबड्डी का आयोजन