सभी भक्तों को गुरू गोरखनाथ जी के शिष्य बाबा गोगा जाहरवीर जी के अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी विधायक ने

गाजियाबाद लोनी बाबा जाहरवीर गोगा जी के अवतरण दिवस पर गुरू गोरख नाथ मंदिर पहुंचे विधायक नंदकिशोर गुर्जर, कहा गर्व है कि गुरू गोरखनाथ जी के परंपरा को आगे बढ़ाने वाले गोरक्षपीठाधीश्वर है प्रदेश के मुख्यमंत्री* 


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर नवमी के अवसर पर गुरू गोरखनाथ जी के परम शिष्य बाबा जाहरवीर गोगा जी के अवतरण दिवस पर लोनी टीला गांव स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया और भंडारे का वितरण किया। इस मौके पर मंदिर के महंत टीटू/चंद्रपाल भगत जी ने गुरू गोरखनाथ जी का गुणगान किया और लोगों से गुरू गोरखनाथ जी के आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए जाति-पंथ से उपर उठकर सनातन हितों के कार्यो को पूर्ण करने के लिए एकमत होने को कहा। वहीं मंहत जी ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरू गोरखनाथ जी के पदचिन्हों का आप गौसेवा के रूप में अनुसरण करते है, यह सभी के लिए प्रेरणादायक है। 


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सभी भक्तों को गुरू गोरखनाथ जी के शिष्य बाबा गोगा जाहरवीर  जी के अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि *भगवान शिव की परम्परा को सही रूप में आगे बढ़ाने वाले गुरु मत्स्येन्द्रनाथ जी थे  जिन्हें चौरासी सिद्धों में प्रमुख माना जाता है। नाथ परंपरा को  मत्स्ययेन्द्रनाथ जी के शिष्य व भगवान शिव के अंशावतार गुरू गोरखनाथ जी ने अपनी रचनाओ, साधना और समाज को सन्मार्ग पर चलने के लिए दिए गए अपने उपदेश में योग के अंग क्रिया-योग अर्थात तप और स्वाध्यायको अधिक महत्व दिया। गुरु गोरखनाथ जी एक महान संत थे, साक्षात् भगवान शिव के अवतार माने जाते हैं जिनके आदर्शों पर चल कर हम सब समाज को सही रास्ता दिखा सकते हैं। उन्होंने अपना जीवन पूर्णतय समाज हित में सौंप दिया था और मानव जाति के कल्याण के लिए ही अवतार लिया था। गौ सेवा और पेड़-पौधों को बचाने का महत्व भी लोगों को बताया जिसको आज हमें अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। गुरु गोरखनाथ जी जैसे दिव्य संत किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि संपूर्ण समाज के होते हैं, इसे उन्होंने अपने जीवन में अपनाया सामाजिक कुरीतियों को तोड़ते हुए सनातन धर्म को मजबूत दिशा दी। इनका प्रभाव भारत से लेकर नेपाल तक रहा जो बताता है कि हमेशा भारत के साधु-संतों ने विश्व को नई दिशा दी है। आज हमारे गोरखा भाई जो नेपाल में रहते है उनका नाम गोरखा भी गुरू गोरखनाथ जी के नाम पर है। सिद्धांतों, नियमों और आदर्शों की बात करें तो वह समाज के लिए ज्ञानपुंज थे जिनके दिखाए मार्ग पर चलने वाले गुरू गोरखनाथ जी के आदर्शो को साक्षात् जीने वाले आज प्रदेश और देश के कल्याण के लिए गोरक्षापीठाधीश्वर मंहत श्री योग आदित्यनाथ जी महाराज हमारे मुख्यमंत्री है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री जी स्वंय महंत है एक सिद्ध पुरूष है जो गुरू गोरखनाथ जी के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रदेश के शोषित, वंचित और कमजोर तबकों के उत्थान की दिशा में कार्य कर रहे हैं और उनके ही दिशा निर्देश में हम लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए जुटे हुए है।*


कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी, विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, धनुष गुर्जर, राहुल ठाकूर सहित सैकड़ों की संख्या में जाहरवीर गोगा जी के अनुयायियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 


*विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा*