मोदीनगर की कालोनी वासियों के लिये ब्रहमपुरी मे नौ दुर्गा माता रानी की पूजा के लिये मुर्ति की स्थापित की ओर समाज सेवी ललित कश्यप जी ने बताया कि सभी ब्रहमपुरी वासियों के सहयोग से नौ दिन दुर्गा माता रानी की पूजा अर्चना के साथ साथ माता रानी का भी जागरण किया जायेगा.ओर मेरी तरफ से सभी देशवासियों व नगरवासियों की शुभ नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं ओर इस रमेशचंद्र कश्यप, टीनू चौधरी, शुभम कश्यप, मोहित चौधरी, सागर शर्मा, सौरभ शर्मा, राजबाला, सुनीता, मधु,रजनी, संध्या, सभी समस्त ब्रहमपुरी वासी उपस्थित रहे..
ब्रहमपुरी वासियों के लिये नौ दुर्गा माता रानी की पूजा के लिये ढोल नगाड़ों व धूमधाम से स्थापना की समाजसेवी ललिता कश्यप ने