हापुड़ मे वाहनों के सहारे इंस्योरेंस कम्पनियों व परिवहन विभाग के किसी बाबू की मिलीभगत से ठगी करने वाले का खुलासा किया थाना हाफिजपुर पुलिस ने

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के सहयोग से एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो वाहन के बिना चोरी हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा इंश्योरेंस कंपनी को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है। इंश्योरेंस कंपनी से वाहन का क्लेम लेने के बाद परिवहन विभाग के किसी बाबू की मिलीभगत से गाड़ी के चेचिस इंजन नंबर बदल कागजो को तेयार करते हुए ठगी का कार्य कर रहे हैं।


वीओ-आपको बता दें कि थाना हाफिजपुर पुलिस को एक ऐसे गिरोह की मुखबिर से सूचना मिली जो पुलिस में वाहन चोरी की झूठी सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम लेकर वाहनों के इंजन में चेचिस नंबर बदलकर आरटीओ की मिलीभगत से वाहन के प्रपत्र तैयार कराकर करोड़ों की ठगी करने का कारोबार में लगा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम ने गढ़मुक्तेश्वर के थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर के सहयोग से एक टीम का गठन करते हुए 08 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ ली है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 5 ट्रैक्टर, एक स्कॉर्पियो, एक क्रेटा कार, एक रिट्ज कार व दो ट्रक जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई गई जो बरामद कर ली।


अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना हाफिजपुर पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के साथ 8 ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है। जो इंश्योरेंस कंपनी को अब तक करोड़ों रुपए का चूना लगा वाहनों को इंजन में चेक नंबर बदलकर किसी आरटीओ विभाग के बाबू के सहयोग से नए प्रपत्र बनाकर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। ऐसे बाबू के लिए पुलिस प्रशासन जांच में कार्यवाही के उद्देश्य से लगा दिया गया है। तथा इस कार्य में जुड़े और अन्य लोगों को भी अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए भी पुलिस अधीक्षक के आदेश निर्देश के साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा।


हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट