जनपद हापुड़ नगर पालिका धरना स्थल पर विद्यार्थी मोर्चा के सदस्यों ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट कि फीस बढ़ाए जाने एवं छात्रवृत्ति बहाल ना किए जाने के विरोध में धरना दिया व जिलाधिकारी महोदय मा० राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन दिया

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नगर पालिका धरना स्थल पर विद्यार्थी मोर्चा के सदस्यों ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट कि फीस बढ़ाए जाने एवं छात्रवृत्ति बहाल ना किए जाने के विरोध में धरना देते हुए जिलाधिकारी महोदय मा० राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन देते हुए फीस बढ़ोतरी के कारण छात्रों एवं अभिभावकों की बढ़ती परेशानी से अवगत कराया।
    इस मौके पर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के सह सचिव उत्तर प्रदेश सचिन कैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों की फीस बढ़ाए जाने व छात्रों की छात्रवृत्ति रोके जाने से छात्रों के अधिकारों का हनन हुआ है। तथा जिन छात्रों की छात्रवृत्ति ना आने की वजह से कॉलेज में अंकपत्र नहीं मिल पाए उन छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। और प्रदेश भर में ऐसे कई 200000 छात्र हैं
 
    इस मौके पर मा० गंगाराम, सचिन कैन, आजाद, रविंद्र,अंकित कुमार,बिट्टू जाटव,आकाश रावत, कपिल,सन्नी,जतिन कुमार,मोंटी,नवीन कुमार, निर्दोष गौतम,ऋषभ कुमार,सौरभ कुमार,विक्रांत कुमार,कुलदीप,गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।


Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
हापुड़: शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के मंडल मीडिया प्रभारी बने दीपक कश्यप
Image
भगवानदास मेंघानी बने अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष.......
Image
मोदीनगर ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एज्यूकेषनल सोसायटी स्कूल बार्षिक कार्यक्रम की श्रृंख्ला में श्रेश्ठ विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आॅर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Image
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी की मीटिंग बुलाई गयीं है राष्ट्रीय महासचिव रितु राज कश्यप
Image