हापुड़:
रिपोर्ट दीपक कश्यप
*सू0वि0(21-9-19)
जनपद हापुड मे जिलाधिकारी अदिति सिंह ने अवैध खनन को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करा रही हैं। इसी क्रम में जिला खनन अधिकारी द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। कल रात खनन विभाग द्वारा अवैध खनन और अवैध परिवहन की कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में कल देर शाम खनन विभाग द्वारा हापुड़ की धौलाना तहसील में अवैध खनन/ परिवहन की जांच की गई। जिसमे तहसील धौलाना में 1 ट्रैक्टर मिट्टी से भरा हुआ अवैध परिवहन में सीज़ किया गया, इसके अलावा हापुड़ तहसील के बाबूगढ़ थाने में 1 ट्रक मिट्टी से भरा हुआ भी थाना में सीज़ किया गया। कुल 02 वाहनों को सीज़ किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है, कि जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया,तो इसी प्रकार की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी। यह जानकारी जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा दी गई है ।