जिला हापुड़ मे जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर अवैध खनन को लेकर सर्तक। जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन करते हुए 01 ट्रक एवं 01 टैक्टर को किया गया सीज.

 


हापुड़: 


रिपोर्ट दीपक कश्यप


*सू0वि0(21-9-19)


जनपद हापुड मे जिलाधिकारी अदिति सिंह ने अवैध खनन को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करा रही हैं। इसी क्रम में जिला खनन अधिकारी द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। कल रात खनन विभाग द्वारा अवैध खनन और अवैध परिवहन की कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में कल देर शाम खनन विभाग द्वारा हापुड़ की धौलाना तहसील में अवैध खनन/ परिवहन की जांच की गई। जिसमे तहसील धौलाना में 1 ट्रैक्टर मिट्टी से भरा हुआ अवैध परिवहन में सीज़ किया गया, इसके अलावा हापुड़ तहसील के बाबूगढ़ थाने में 1 ट्रक मिट्टी से भरा हुआ भी थाना  में सीज़ किया गया।  कुल 02 वाहनों को सीज़ किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है, कि जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया,तो इसी प्रकार की कार्यवाही जिला प्रशासन  द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी। यह जानकारी जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा दी गई है ।


Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
हापुड़: शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के मंडल मीडिया प्रभारी बने दीपक कश्यप
Image
भगवानदास मेंघानी बने अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष.......
Image
मोदीनगर ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एज्यूकेषनल सोसायटी स्कूल बार्षिक कार्यक्रम की श्रृंख्ला में श्रेश्ठ विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आॅर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Image
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी की मीटिंग बुलाई गयीं है राष्ट्रीय महासचिव रितु राज कश्यप
Image