कश्यप समाज के आराध्य देव श्री हरि कालू जी महाराज के जन्मोत्सव पर प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया

हरियाणा गुढा गोड़जी,बड़ागांव,झुंझुनू 1 सितम्बर (सुभाष कश्यप)। झुंझुनूं जिले की केड ग्राम पंचायत केड अंतर्गत कश्यप नगर (कीरों की ढाणी) स्थित श्री हरि कालू जी महाराज के मंदिर में प्रकाश उत्सव व पूजा पाठ आयोजित की गई, प्राप्त समाचार के अनुसार भगवान विष्णु के अवतार एवम ब्रह्मा पुत्र देव ऋषि नारद के गुरु श्री हरि कालू जी महाराज को निषाद वंशीय कश्यप समुदाय अपना कुल गुरु एवम आराध्य देव मानते है।
श्री हरि कालू जी महाराज का जन्मोत्सव भादवा की दूज को मनाया जाता है, जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शनिवार को कश्यप नगर वासियों ने घर घर दीपक जला कर प्रकाश उत्सव मनाया तथा रविवार की सुबह आर्य वैदिक रीति रिवाज से मन्दिर प्रांगण में हवन यज्ञ करवाकर, श्री हरि कालू जी महाराज को नई पोशाक, अंग वस्त्र आदि पहना कर पूजा पाठ की गई एवम मन्दिर की गुम्बज पर सवा सात फ़ीट की पीली ध्वज पताका फहराई गयी ।
धार्मिक कार्यक्रमो के पश्चात ग्राम में एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया, उक्त बैठक को स्कॉलर शिव भगवान कश्यप, मोहर सिंह कश्यप ककराना एवम धनसिंह कश्यप ने  संबोधित कर कश्यप समाज की दशा एवम दिशा पर चिंतन कर समाज विकास की योजना बनाई ।
 मन्दिर प्रबन्धक धनसिंह कश्यप के अनुसार कार्यक्रम में मोहरसिंह, डॉ. राकेश कश्यप,दुलीचंद कश्यप, चौथमल कीर, सरपंच पति केदार कश्यप, केड सरपंच गीता देवी, नत्थू सिंह,बुदराम बमनावत, गुलाराम पिण्डवाल, ग्यारसीलाल मेहरा, रणजीत सिंह कश्यप, सुनील मेहरा, रामलाल कश्यप,भागूराम कीर, शंकर लाल, दयाराम कश्यप जगदीश कश्यप राजेंद्र कश्यप बुदराम पिंडवाल, धर्मपाल कश्यप, बालाराम, कृष्ण कुमार, श्योदान बमनावत, योगेश बजरंगी, सुल्तान कश्यप,बबलू मेहरा, महिपाल कश्यप, बहादुर कश्यप, गोपाल सिंह विस्तारक, महेंद्र कश्यप, बनजी कश्यप  सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी थे ।