लोकसभा क्षेत्र फ़तेहपुर के जहानाबाद क़स्बा के कटरा चुनबुज मोहल्ले में माननीय साध्वी निरंजन ज्योति निषाद कैबिनेट राज्यमंत्री भारत सरकार सांसद निधि द्वारा निर्माण होने वाले सामुदायिक मिलन केन्द्र का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री बैजनाथ वर्मा (जिला महामंत्री), श्री राजेश बाजपेयी (मण्डल अध्यक्ष जहानाबाद), श्री मनोज निषाद (मण्डल अध्यक्ष अमौली), श्री महेश चौरसिया (सभासद), श्री शिवाकान्त सविता, श्रीमती जयन्ती देवी वर्मा (सदस्य जिला पंचायत), श्री रघुबीर सिंह लोधी, श्री दीपक चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।
लोकसभा क्षेत्र फ़तेहपुर के जहानाबाद सांसद निधि द्वारा निर्माण होने वाले सामुदायिक मिलन केन्द्र का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया माननीय साध्वी निरंजन ज्योति निषाद कैबिनेट राज्यमंत्री भारत सरकार ने