मेरठ-सहारनपुर 2020 मे होने M.L.C स्नातक चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की.प्रत्याशी सुनील त्यागी ने

मेरठ आज 1.9.2019 को शास्त्री नगर में स्थिति मिललत फार्म हाउस में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर प्रत्याशी की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता गंगा शरण त्यागी ने की और मंच का संचालन राम किशोर त्यागी जी ने किया


आज की मीटिंग में 9 जिलो के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी ने भाग लिया सभी ने स्नातक चुनाव को जिताने के लिए अपने विचार रखें प्रत्याशी सुनील त्यागी जी ने बताया आज उन्हें मेरठ मण्डल सहारनपुर मण्डल से सभी जातियों के युवाओं का समर्थन मिल रहा है मेने अपने जीवन के कार्यकाल में पुलिस की नौकरी में रहते हुए भी मन से समाज सेवा की है किसी भी प्रत्याशी ने चुनाव जीतने के बाद शिक्षा के क्षेत्रों कोई भी काम नहीं किया गया है हमारे देश को आजाद हुए 70 साल हो गए आज भी पश्चिम उत्तर प्रदेश शिक्षा के मामले में पीछे हैं अगर शिक्षा का स्तर सुधर जाता है हमारे युवाओं को नई दिशा सोच के साथ प्रगति की तरफ चला जाएगा जिस देश प्रदेश का नौजवान युवा शिक्षित होता वह देश प्रदेश प्रगति करता है नगेन्द्र कुमार कश्यप,सर्वे समाज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार, कुलदीप त्यागी जिलाध्यक्ष गाजियाबाद, सुनील त्यागी, जितेन्द्र, डॉ.अरुण त्यागी, पुनीत त्यागी, रितेश त्यागी, हरेन्द्र शर्मा, राजपाल,चतरसिंह शर्मा, कुुुलदीप मलिक, हरिन्द्र पंंवार,रविन्द्र चौौधरी,जे.के तोमर,ब्रिज भूूूषण, त्यागी, मोहम्मद  मोमीन, मोहम्मद जावेेद, मोहम्मद फारुख,मदन त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे..