नाबालिग के साथ बलात्कार, आरोपी फरार, सहेली के दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम

नाबालिग से बलात्कार, वीडियो की वायरल
सहेली के दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम
घटना के बाद 3 दिन तक अस्पताल में रही भर्ती


जिला गाजियाबाद मोदीनगर
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी से सहेली के दोस्त ने रेस्टोरेंट में ले जाकर उसके साथ रेप किया। पीड़ित किशोरी ने प्रकरण  के विषय में परिवार को बताया कि उसके साथ इसी माह 25 अगस्त को सहेली के दोस्त रवि निवासी गांव दोसा बनजारपुर ने किया था।पीड़िता शहर के एक कोचिंग सेंटर में जाती थी वही पर आरोपित संपर्क में आया था। आरोप लगाया गया है कि रेप के आरोपित ने पीड़िता के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। शनिवार की रात में ग्रामीणों ने कोतवाली में पीडिता के साथ आकर शिकायत की। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद किशोरी की तबियत खराब हो गई थी क्योंकि आरोपित ने घटना के बाद उसको जान से मारने की धमकी व वीडियो वायरल करने के लिए कहा था इस कारण उसको एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था शुक्रवार को पीड़ित ने घटना के विषय में अपनी माँ को जानकारी दी थी । एसएचओ संजीव शर्मा ने बताया कि पीड़िता को डाक्टरी जांच के लिए भेज दिया है व एफआईआर दर्ज करके आरोपित कि तलाश की जा रही है


Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
हापुड़: शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के मंडल मीडिया प्रभारी बने दीपक कश्यप
Image
भगवानदास मेंघानी बने अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष.......
Image
मोदीनगर ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एज्यूकेषनल सोसायटी स्कूल बार्षिक कार्यक्रम की श्रृंख्ला में श्रेश्ठ विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आॅर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Image
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी की मीटिंग बुलाई गयीं है राष्ट्रीय महासचिव रितु राज कश्यप
Image