पहल एक प्रयास संस्था ने लगाया पीपल का वृक्ष
मोदीनगर। मोदीनगर संवाददाता राशू मलिक क क्षेत्र में स्थित टीचर कॉलोनी के पास रेलवे लाईन किनारे पहल एक प्रयास संस्था के लोगों ने पीपल का एक वृक्ष लगाकर श्रमदान किया।साथ ही संस्था के लोगो ने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने की शपथ ली इस अवसर पर सोनू कुमार,दिनेश कुमार, बलबीर मेहता,विष्णु दत्त,मुकेश गर्ग आदि का कार्य सरहानीय रहा