मेरठ उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी सचिन चौधरी उत्तर प्रदेश में दिव्यांग खेल नीति बनाने के लिए मेरठ में भूख हड़ताल पर खिलाड़ियों के साथ बैठे है ।
सचिन चौधरी एक पैरा ओलंपिक खिलाड़ी है और यह राष्ट्रीय खेल मंडल में कांस्य पदक विजेता भी है जैसा कि सभी लोग जानते कि पैरा खिलाड़ियों के साथ उत्तर प्रदेश में भेद भाव हो रहा है व खिलाड़ियों को नजर अंदाज किया का रहा है पिछले कई वर्षों से आश्वासन दिया जा रहा है जिसके कारण से मेरठ में खिलाड़ियों ने अनशन किया और अगर खिलाड़ियों की बात नहीं सुनी जाती है तो आने वाले समय में लखनऊ में भी अनशन होगा व खेल विभाग, मुख्मंत्री आवास , खेलमंत्री आवास का भी खिलाड़ियों द्वारा घेराव किया जाएगा ।
पैरा खिलाड़ियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार कर रही हैं भेद भाव लखनऊ में भी अनशन होगा व खेल विभाग, मुख्मंत्री आवास , खेलमंत्री आवास का भी खिलाड़ियों द्वारा घेराव किया जाएगा । सचिन चौधरी