शिक्षक दिवस के अवसर पर एस आर एम यूनिवर्सिटी मोदीनगर में शिक्षकों को शैक्षणिक ऊकृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया


मोदीनगर डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 131 वी जयंती पर शिक्षक दिवस के मौके पर एसआरएम यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री डी.पी.सिंह, उप प्रभागीय न्यायाधीश मोदीनगर, डिप्टी रजिस्टर डॉ.एस.विश्वनाथन,डीन डॉ.डी.के.शर्मा, डीन एडमिशन डॉ. आर.पी. महापात्रा व डीन कैम्पस लाइफ डॉ.नवीन अहलावत ने दीप प्रज्जवलन व  सरस्वती वंदना के साथ किया, इसके बाद श्री डी.पी.सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन को  श्रद्धांजली अर्पित की और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी,डिप्टी रजिस्टर डॉ.एस विश्वनाथन ने कार्यक्रम मे बोलते हुए कहा कि शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण की दशा मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वह असमभव कार्य को भी संभव कर देते है, इस अवसर पर इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांचो के शिक्षकों को शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया, शिक्षकों ने नृत्य प्रतियोगिता गायन प्रतियोगिता, रैम्प वाँक आदि मे हिस्सा लिया, इस अवसर पर डॉ.धौम्या भट्ट, डॉ.कल्पना पटेल, डॉ.पल्लवी जैन डॉ.गरिमा पांडेय मीडिया प्रभारी नितिन धामा उपस्थित रहे..