मोदीनगर अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन रजि के पदाधिकारी मीटिंग का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र कश्यप के साथ साथ राष्ट्रीय संरक्षक प्रवीण भाटी,राजकुमार प्रदेशाध्यक्ष, सुरेन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष गाजियाबाद,
राज सक्सेना राजस्थान, विनोद मरघडे प्रभारी महाराष्ट्र, संदीप हेडाऊ प्रभारी मध्यप्रदेश,रशीद अहमद प्रभारी पश्चिम उ.प्र की सहमति से सुजीत जगताप जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी को शुभकामनाएं बधाइयाँ दी और सुजीत जगताप जी फोन पर बताया कि फोटोग्राफरो के लिये फोटोग्राफी कला के दर्जा की मांग अब राज्य की सरकार से फोटोग्राफरो की मांग है पूरे महाराष्ट्र के फोटोग्राफर संगठन के माध्यम से सघर्ष करने के हमेशा तैयार है ओ हम भारत सरकार से मांग है फोटोग्राफरो का अधिकार दो फोटोग्राफी का दर्जा दो ओर फोटोग्राफरो की मांगो को लेकर जन्तर मन्तर दिल्ली मे धरने दिया जायेगा,
अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन रजि के सुजीत जगताप महाराष्ट्र जी को बनाया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र के फोटोग्राफरो मे खुशी की लहर