बढती जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग लेकर दिल्ली जन्तर मन्तर पर दिया धरना सेफ इंडिया जन फाउंडेशन ने के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया
दिल्ली.2 अक्टूबर 2019 को दिल्ली जन्तर मन्तर पर सेव इंडिया जन फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ साथ समाजिक संगठन व अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउण्डेशन रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र कश्यप जी ने अपना समर्थन धरने पर दिया.. मंच से कहा कि अब भारत देश मे बढती आबादी को रोकने के जनसंख्या कानून बनाना होगा वरना स्थिति हर राज्य की बेकाबू हो जाएगी जमीन कम होती जा रही है पानी कम होता जा रहा है और अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जब जमीन खेती लायक नहीं होगी तो सब्जी अन कहां से पैदा होगा
रविन्द्र मलिक, विनित विकल, विक्की विकल,प्रदीप शुक्ला, मुखिया गुर्जर,धर्मवीर,कपिल, इंदपाल,के साथ सैकड़ों की भीड़ उपस्थित रहे
दिल्ली जन्तर मन्तर पर बढती जनसंख्या नियंत्रण की मांग को लेकर धरने को दिया समर्थन अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउण्डेशन ने