मोदीनगर.. डॉल्फिन प्ले स्कूल मे नन्हे मुन्ने बच्चे इस अवसर पर विभिन्न जानवरों की वेशभूषा में उपस्थित हुए। स्कूल को जंगल थीम पर बहु त अच्छे से सजाया गया ।इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने भी तरह-तरह के जानवरों की वेशभूषा में “हाथी और उसके दोस्त” नामक प्ले प्रस्तुत किया जिससे बच्चों को न केवल यह सीख मिली की दोस्ती कितनी अहम है बल्कि यह सीख भी मिली कि हमें जानवरों की रक्षा करनी चाहिए ।बच्चों ने इस अवसर पर खूब मजे किए और जंगल व जानवरों की महत्वता भी समझी ।रोलप्ले में पारुल मानसी गरिमा दीप्ति शिवानी जानवी आदि शिक्षिकाएं भी मौजूद थी।
वर्ल्ड ऐनिमल्स डे के उपलक्ष्य में आज डॉल्फिन प्ले स्कूल में जंगल दिवस का आयोजन किया गया।