हर्ष फायरिंग की घटना को लेकर बिहार के फोटोग्राफरो ने कैंडल मार्च निकाला

बीते दिनों शादी समारोह के दौरान  बिहार के हाजीपुर  में वीडियोग्राफर मनोज कुमार साह  एवं समस्तीपुर के विजय कुमार ठाकुर की मौत  हर्ष फायरिंग में हो गई थी  जिसके विरोध में आज बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन गया के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया जिसकी अध्यक्षता अमित कुमार उर्फ मुन्ना जी कर रहे थे एवं बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार उपाध्यक्ष बैजू जी एवं कोर कमेटी के सदस्य गण विक्रम जी मंटू जी ,लंबू जी अमित और शंकर जी  और रॉबिन, गुड्डू एवं बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के सभी सदस्य गण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कैंडल मार्च को सफल बनाया जैसा कि आपको मैं बता दूं कैंडल मार्च आजाद पार्क  से शुरू होकर टावर चौक पर अंत किया गया बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन की मांग है कि हर्ष फायरिंग को बंद किया जाए इस अभियान में गया के सभी फोटोग्राफर लोग एकजुट होकर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन गया  से मिलकर कैंडल मार्च निकाला
दूसरी तरफ अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र कश्यप जी ने हरियाणा सरकार व बिहार सरकार से मांग की  मृतक फोटोग्राफर परिवार मे से एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये...


Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
हापुड़: शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के मंडल मीडिया प्रभारी बने दीपक कश्यप
Image
भगवानदास मेंघानी बने अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष.......
Image
मोदीनगर ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एज्यूकेषनल सोसायटी स्कूल बार्षिक कार्यक्रम की श्रृंख्ला में श्रेश्ठ विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आॅर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Image
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी की मीटिंग बुलाई गयीं है राष्ट्रीय महासचिव रितु राज कश्यप
Image