मोदीनगर मे पुस्तकालय को पुनः आरंभ कराने के संबंध में पुनः ज्ञापन दिया अमृत सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को

ज्ञापन
आज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर अमृत सेवा ट्रस्ट एवं युवाओं द्वारा उपजिलाधिकारी महोदया सौम्या पाण्डेय जी को नगर पालिका परिषद द्वारा जिला परिषद की मार्केट में संचालित बंद हो चुके पुस्तकालय को पुनः आरंभ कराने के संबंध में पुनः ज्ञापन दिया 1 वर्ष पूर्व भी उनके पूर्ववर्ती को दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं इस बार थोड़ी आशाएं हैं इस दौरान अमृत सेवा ट्रस्ट से डॉ उपेंद्र आर्य डॉ अनिला सिंह आर्या ब्रह्मपाल आर्य जी अनिल वर्मा जी सविता आर्या बबीता शर्मा आशीष रघुवंशी विजय ठाकुर मनोज एवं अन्य संभ्रांत मौजूद रहे