अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के तत्वधान में भारत सरकार की योजना स्किल इंडिया की तरफ से मोदीनगर के फोटोग्राफरो लिये कैंप उद्घाटन किया वरिष्ठ फोटोग्राफर राजेंद्र सिंह व्यापारी नेता अनुज अग्रवाल ने

मोदीनगर 3जनवरी 2020 अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन की तरफ से कैम्प का आयोजन फाउंडेशन के आफिस गांधी मार्केट पर लगाया गया की जिसका उद्घाटन वरिष्ठ फोटोग्राफर राजेंद्र सिंह ने किया अनिल कुमार नगर अध्यक्ष जी ने बताया से आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र कश्यप के प्रयास से यह योजना आयी है.भारत सरकार की योजना स्किल इंडिया के अंतर्गत एक कैंप लगाया गया  जो फोटोग्राफर के लिए यह कैंप 5 दिन तक चलेगा भारत सरकार की तरफ से स्किल इंडिया की योजना की तरफ से हर फोटोग्राफर का 3 साल के लिए दो लाख का बीमा पॉलिसी है सरकार की तरफ से एक फोटोग्राफी कला का सर्टिफिकेट जारी होगा ₹500 उसके खाते के अकाउंट में आएंगे आने वाली योजनाएं सीधी फोटोग्राफर के अकाउंट में पहुंचेंगे इस अवसर पहले पांच फोटोग्राफर पर रजिस्ट्रेशन कराया है उनका फाउंडेशन की तरफ से सम्मान किया गया पहला राठी फोटो स्टूडियो दूसरा सुदीप एल्बम डिज़ाइनर तीसरा गौरव फोटो स्टूडियो चौथा आशु एल्बम डिजाइनर पांचवा फ्रेंड फोटो स्टूडियो ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसका व्यापारी नेता अनुज अग्रवाल संदीप मित्तल राजेंद्र सिंह सिंह जी ने फूल माला व शाल उड़ा कर उड़ा कर सम्मान किया गया व्यापारी नेता अनुज अग्रवाल ने यह योजना फोटोग्राफरों के हित के लिए कल्याणकारी है सभी फोटोग्राफरों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए इस योजना के सर्टिफिकेट से  प्रमाणित हो जाएगा यह सम्मानित फोटोग्राफर है जाएगा इस अवसर पर अनिल कुमार नगर अध्यक्ष मोदीनगर प्रमोद कुमार उर्फ टीटू नगर उपाध्यक्ष सुदीप नितिन गोयल राजवीर सिंह वंश फोटो स्टूडियो मुद्दीनपुर बबलू फोटोग्राफर हरि ओम फोटोग्राफर आदि लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठाया


Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
हापुड़: शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के मंडल मीडिया प्रभारी बने दीपक कश्यप
Image
भगवानदास मेंघानी बने अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष.......
Image
मोदीनगर ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एज्यूकेषनल सोसायटी स्कूल बार्षिक कार्यक्रम की श्रृंख्ला में श्रेश्ठ विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आॅर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Image
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी की मीटिंग बुलाई गयीं है राष्ट्रीय महासचिव रितु राज कश्यप
Image