आज मेरठ मे मेरठ प्रफ़ेशनल एण्ड प्रेस फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन (रजि.) व गोयल फोटो सर्विस के तत्वावधान मे सिटी वोकशनल पब्लिक स्कूल, सरकुलर रोड, मेरठ कैंट निकॉन फ़्री कैमरा सर्विस व निकॉन इंडिया* द् में *मिररलेस व DSLR कैमरों की फ़्री सर्विस* का आयोजन किया गया है जिसमें फोटोग्राफरो के लिये निकॉन कैमरे की निशुल्क सर्विस कैम्प लगाया गया।
इस दौरान
फ़ोटोग्राफ़ी वर्कशॉप
एक्सपोज़र स्कूल द्वारा विशाल फ़ोटो प्रदर्शनी
बच्चों के लिए ड्रॉइंग कॉम्पटिशन
कैप्शन राइटिंग कॉम्पटिशन
GODOX, Vanguard, Moza व Hiti द्वारा प्रोडक्ट डिस्प्ले व फोटोग्राफरो मे हित मे डेमो का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर लोचनराम गोयल जी माननीय नगेन्द्र कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन रजि. हेमराज सैनी जिलाध्यक्ष मेरठ,अमित जैन ,उमेश सिध्दार्थ ,विकास कुमार ,जी एल सागर आदि फोटोग्राफर उपस्थित रहे
मेरठ मे फोटोग्राफरो के लिये निकॉन कैमरे की निशुल्क सर्विस कैम्प लगाया गया। ओर स्कूलों के बच्चों के लिए ड्रॉइंग कॉम्पटिशन कैप्शन राइटिंग कॉम्पटिशन आयोजन किया गया