मोदीनगर मे डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में आज एनुअल स्पोर्ट्स मीट डिफेंड टिल द एंड का आयोजन किया गया।

मोदीनगर। गुरुवार को डॉल्फिन पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, विधायक प्रतिनिधि, निदेशक नीरज गर्ग, प्रधानाचार्या रितु गर्ग के साथ किड शेपर्स के मनोज गहलोत और विकास राणा ने फीता काटकर किया। 


इस अवसर पर स्कूल के प्ले क्लास से कक्षा सात तक के 550 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर  सुभाष चंद्र गर्ग डा० अनुज अग्रवाल, हिमांशु सिंघल, विनोद गोस्वामी, प्रमोद सिंघल, महराम चंदेला मोनिका, पंकज गर्ग सुनीता गोस्वामी, संदीप गुप्ता नगेन्द्र कश्यप  के अलावा सहआयोजक किड शेपर्स की ट्रेनर्स टीम की प्रबंधक प्रिया व उनकी टीम सदस्य नीलेश, मनसेर, आसिफ आदि शामिल रहे।
एनुअल स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न कक्षाओं की तरह-तरह की रेस आयोजित की गई जैसे बीन बैलेंस रेस कीप द सिटी क्लीन रेस बॉल पर किंग रेस आदि स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष्य में तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी को
 आश्चर्यचकित कर दिया कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं जैसे लतिका वंदना आयुषी शीतल प्रिया आदि का सहयोग रहा कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विजेता बच्चों को मेडल्स व सर्टिफिकेट वितरित किए गए विजई बच्चों में  आदि बच्चे मौजूद रहे