*हापुड़ ब्रेकिंग*
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में की कई गिरफ़्तारी
पुलिस ने 70 अवैध देशी शराब के साथ शराब तस्कर ब्रजपाल निवासी गांव पसवाड़ा को दबोचा
वहीं वलवीर निवासी कस्बा बहादुरगढ़ को नाजायज़ चाकू के साथ गिरफ़्तार किया
पुलिस ने दोनों गिरफ्तारियां चेकिंग/गस्त के दौरान की
इसके अलावा पुलिस ने दो वारंटी इस्लामुद्दीन निवासी गांव ठेरा व कानछेद निवासी सलारपुर को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया
वहीं शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने नन्हे व नोशाद निवासी गांव जखेड़ा को गिरफ़्तार किया
*प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार* के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने की सभी गिरफ्तारियां।