30 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित होगी एसआरएम जेई ईई 2020 की प्रवेश परीक्षा.. डॉ.एस विश्वनाथन

मोदीनगर(कश्यप ज्योति समाचार)एसआरएम एनसीआर कैम्पस के डिप्टी रजिस्ट्रार डा.एस विश्वनाथन ने बताया कि एसआरएम जेईईई परीक्षा के माध्यम से एसआरएम एनसीआर कैम्पस मे छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2020-2022 के लिए इंजीनियरिंग,बी फार्मा,होटल मैनजमेंट,डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट,बीबीए,एमबीए,बीएसी इन कम्प्यूटर सांइस, बीएससी इन होटल मैनजमेंट,एमटेक इन कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों मे एडमिशन दिया जायेगा। डिप्टी रजिस्ट्रार ने बताया इस प्रवेश परीक्षा का आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक है। 30 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रतिदिन दो सेशन मे चलने वाली प्रवेश परीक्षा देश के 127 शहरों एवं 5 विदेशी केन्द्रों पर आयोजित की जायेंगी।इस परीक्षा के लिए एंट्रेस टेस्ट कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट होगा जिसकी अवधि 2.30 घंटे निधार्रित की गयीं है। भारत सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिगं एवं सैनिटाइजर का सम्पूर्ण इस प्रवेश परीक्षा के दौरान रखा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारी बेबसाइट www.srmimt.net पर लोगिन कर सकते हैं....


Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
हापुड़: शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के मंडल मीडिया प्रभारी बने दीपक कश्यप
Image
भगवानदास मेंघानी बने अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष.......
Image
मोदीनगर ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एज्यूकेषनल सोसायटी स्कूल बार्षिक कार्यक्रम की श्रृंख्ला में श्रेश्ठ विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आॅर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Image
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी की मीटिंग बुलाई गयीं है राष्ट्रीय महासचिव रितु राज कश्यप
Image