डीएम अदिति सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग एक्शन मे।आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, बीति शाम गढ़मुक्तेश्वर एवं पिलखुवा क्षेत्र में दी गई दबिश,

हापुड़◽◽◽◽*


*दिनांक 04-10-19*◻


 *डीएम अदिति सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग एक्शन मे।आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, बीति शाम गढ़मुक्तेश्वर एवं पिलखुवा क्षेत्र में दी गई दबिश, दबिश के दौरान गढ़मुक्तेश्वर के गाँव कल्याण वाली मडैया से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं पिलखुवा में 12 पेटी इंपैक्ट ब्रांड विदेशी अवैध शराब बरामद। आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के तहत कार्यवाही कर दर्ज कराया मुकदमा।*◽◽◽◽ *जिलाधिकारी हापुड़ अदिति सिंह द्वारा दिये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में  सघन अभियान के अन्तर्गत  बीति शाम को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ द्वारा अबदुलापुर, नया गाँव, रेत वाली मडैया, चक की मडैया व कल्याण वाली मडैया  में दबिश दी गई। दबिश के दौरान गाँव कल्याण वाली मडैया से सूरजो  पत्नी रघुवर  के घर से एक कैन में लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए आज सुबह आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी अपने अधीनस्थ स्टाफ दिनेश कुमार(प्र०आ०सि०),मोहम्द मुजम्मिल(आ०सि०),पंकज कुमार(आ०सि०),कृष्ण कुमार(आ०सि०),जगदीश कांडपाल(आ०सि०)को साथ लेकर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर व थाना पिलखुवा पुलिस के सहयोग से एनo एचo-9 पर स्थित नंदराम होटल के पास एक वैगन आर कार संख्या  DL-2F CJ 0044 की डिग्गी से 12 पेटी इंपैक्ट ब्रांड कि अवैध विदेशी मदिरा (for sale in Haryana) बरामद हुई। वाहन चला रहा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा फरार अभियुक्त व वाहन स्वामी आनंद कर्नेल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के तहत थाना पिलखुवा में एफ आई आर दर्ज कराई गई। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है।