बाप बेटे गायब लखीमपुर से सीतापुर मे मिली बेटे की लाश


*बाप बेटे लखीमपुर से गायब सीतापुर मैं बेटे की लाश मिली* 


लखीमपुर खीरी । ग्यारह दिन पहले लापता हुए पिता-पुत्र में से बेटे की हत्या कर दी गई। छह दिन पहले सीतापुर में शारदा नहर में युवक का शव मिला था, पता अब चला। शुक्रवार को पिता-पुत्र की बाइक मिलने के बाद नीमगांव थाना पुलिस ने सीतापुर पुलिस की पिछले दिनों शव के बारे में दी गई सूचना से तार जोड़े तो बेटे की शिनाख्त हो गई। पिता का अब भी कुछ पता नहीं चला है।
थाना नीमगांव के गांव मालीपुर निवासी गुरुप्रसाद (55) अपने पुत्र बृजेश उर्फ अच्छेलाल को साथ लेकर 12 अगस्त को गोला जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोनों में से कोई घर नहीं लौटा। बृजेश की पत्नी मीना देवी ने 19 अगस्त को थाना नीमगांव में पति और ससुर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बीच 16 अगस्त को थाना तालगांव (सीतापुर) पुलिस ने एक शव शारदा नहर से बरामद हुआ। शिनाख्त कराने की कोशिश में नीमगांव समेत जिले के सभी थानों को इस बारे में बताया गया था। अब शुक्रवार को थाना फरधान के पिकेट के सिपाही ने तालगांव के पास से निकलने वाली शारदा ब्रांच नहर के किनारे एक बाइक बरामद की। जांच में नीमगांव पुलिस के जरिए यह बाइक बृजेश की होना पता चला। इस बारे में पुलिस के बताने पर परिवार के लोग तालगांव पहुंचे और फोटो व कपड़े देखकर शव की शिनाख्त बृजेश के रूप में की। वहीं पिता गुरुप्रसाद का अब भी कुछ पता नहीं चला है।
दरोगा राजेश चौधरी को तालगांव भेजा गया है। घटना दूसरे थाना क्षेत्र में हुई है। यहां गुमशुदगी दर्ज थी। विवेचना मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - गौरीशंकर पाल, प्रभारी निरीक्षक, थाना नीमगांव