बाप बेटे गायब लखीमपुर से सीतापुर मे मिली बेटे की लाश


*बाप बेटे लखीमपुर से गायब सीतापुर मैं बेटे की लाश मिली* 


लखीमपुर खीरी । ग्यारह दिन पहले लापता हुए पिता-पुत्र में से बेटे की हत्या कर दी गई। छह दिन पहले सीतापुर में शारदा नहर में युवक का शव मिला था, पता अब चला। शुक्रवार को पिता-पुत्र की बाइक मिलने के बाद नीमगांव थाना पुलिस ने सीतापुर पुलिस की पिछले दिनों शव के बारे में दी गई सूचना से तार जोड़े तो बेटे की शिनाख्त हो गई। पिता का अब भी कुछ पता नहीं चला है।
थाना नीमगांव के गांव मालीपुर निवासी गुरुप्रसाद (55) अपने पुत्र बृजेश उर्फ अच्छेलाल को साथ लेकर 12 अगस्त को गोला जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोनों में से कोई घर नहीं लौटा। बृजेश की पत्नी मीना देवी ने 19 अगस्त को थाना नीमगांव में पति और ससुर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बीच 16 अगस्त को थाना तालगांव (सीतापुर) पुलिस ने एक शव शारदा नहर से बरामद हुआ। शिनाख्त कराने की कोशिश में नीमगांव समेत जिले के सभी थानों को इस बारे में बताया गया था। अब शुक्रवार को थाना फरधान के पिकेट के सिपाही ने तालगांव के पास से निकलने वाली शारदा ब्रांच नहर के किनारे एक बाइक बरामद की। जांच में नीमगांव पुलिस के जरिए यह बाइक बृजेश की होना पता चला। इस बारे में पुलिस के बताने पर परिवार के लोग तालगांव पहुंचे और फोटो व कपड़े देखकर शव की शिनाख्त बृजेश के रूप में की। वहीं पिता गुरुप्रसाद का अब भी कुछ पता नहीं चला है।
दरोगा राजेश चौधरी को तालगांव भेजा गया है। घटना दूसरे थाना क्षेत्र में हुई है। यहां गुमशुदगी दर्ज थी। विवेचना मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - गौरीशंकर पाल, प्रभारी निरीक्षक, थाना नीमगांव


Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
हापुड़: शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के मंडल मीडिया प्रभारी बने दीपक कश्यप
Image
भगवानदास मेंघानी बने अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष.......
Image
मोदीनगर ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एज्यूकेषनल सोसायटी स्कूल बार्षिक कार्यक्रम की श्रृंख्ला में श्रेश्ठ विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आॅर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Image
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी की मीटिंग बुलाई गयीं है राष्ट्रीय महासचिव रितु राज कश्यप
Image