गाजियाबाद.लोनी..आज 11/9/2019 को अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन रजि.के तत्वावधान मे लोनी फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना दूसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद जी ने की ओर मंच का संचालन अजबसिंह जी ने किया मुख्य अतिथि के रुप मे
लोनी के विधायक माननीय.नंदकिशोर गुर्जर जी, व अतिथि के रुप मे रतन सिंह भाटी जी अध्यक्ष व्यापार मण्डल व अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय.नगेन्द्र कश्यप जी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. ओर विधायक जी ने.कहा कि फोटोग्राफर के बिना जीवन अधूरा है, फोटोग्राफी एक कला है ओर कलाकार व कला का सम्मान हमेशा करना चाहिए क्योंकि जीवन का एक अध्याय फोटोग्राफी से जुड़ा है जो दर्पण के रुप मे होता है दर्पण कभी झूठ नहीं बोलता है दर्पण मे हमेशा सच बोलता है ओर फोटोग्राफरो की मांगों को सरकार के सामने रखा जायेगा मैं हमेशा फोटोग्राफरो के दुख. सुख मे साथ हूँ,ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नगेन्द्र कश्यप जी ने आज अ.भा फोटोग्राफर फाउंडेशन की तरफ से लोनी के सभी फोटोग्राफरो एकता के लिये शपथ दिलाई गई ओर कहा कि भारत के सभी राज्यों मे फोटोग्राफरो के अधिकारो के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है हर राज्यों मे सभी फोटोग्राफरो का सर्मथन मिला रहा है हर राज्य मे फोटोग्राफरों एकता के लिये महासम्मेलन किया जायेगा ओर हर भारत सरकार व राज्यों की सरकार से मांग है कि फोटोग्राफी कला गठन किया जाये.अगर सरकार ने फोटोग्राफरो की तरफ ध्यान नहीं दिया मजबूरन हो कर हमे अनशन व आन्दोलन करना पडा तो अपने अधिकारों के लिए भी ओर हमारा संगठन तैयार है हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे, वार्षिकोत्सव मे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के जिलों से फोटोग्राफर व फाउंडेशन के पदाधिकारियों सदस्यों ने भाग लिया,ओर सभी ने वार्षिकोत्सव पर लोनी फोटोग्राफरो को शुभकामनाएं दी. राजकुमार प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव शिव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सैन, सुरेन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष गाजियाबाद,जिलाउपाध्यक्ष आलोक पाल,विनोद कुमार सदस्य गाजियाबाद, हेमराज सैनी जिलाध्यक्ष मेरठ, सतीश शर्मा जिलाध्यक्ष शामली, प्रमोद कुमार उर्फ टीटू नगर उपाध्यक्ष मोदीनगर, सजंय सैनी शामली, नरेन्द्र मावी नगरध्यक्ष लोनी,प्रमोद बाबा उपाध्यक्ष लोनी वेदपाल महासचिव लोनी, प्रदीप कोषाध्यक्ष, राजसिंह मीडिया प्रभारी, मुकेश ठाकुर प्रवक्ता रविन्द्र कसाना सचिव,राकेश नेगी, विक्रम बंसल,दीपक शर्मा, सुनील मित्तल, सभी फोटोग्राफर उपस्थित रहे,
अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वार्षिकोत्सव मे फोटोग्राफी कला बोर्ड गठन की मांग उठाई भाजपा विधायक जी के सामने