बेटी ने बनाया मां का जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ शिखा चावला समाजसेवी की अनोखी पहल

 


हापुड़: 


रिपोर्ट दीपक कश्यप


मोदीनगर मे जन्मदिन मनाने का अनोखा तरीका शिखा चावला जो एक समाजसेवी महिला है आज उनकी माता जी का जन्मदिन है। उन्होंने  अपनी माता जी के साथ  मनाया अनोखे अंदाज में अपनी माता जी का जन्मदिन शिखा चावला ने अपनी माता जी से पुछा की  आप अपना जन्मदिन कैसे मनाएगी उन्होंने कहा छोटे छोटे बच्चो के साथ जो गरीब परिवार से है उनके साथ तो वह उन्हे सुमन हॉल के पास मलिन बस्ती मे ले गयी जहाँ उन्होंने अपना जन्मदिन छोटे छोटे बच्चो के साथ मनाया बच्चे बहुत खुश हुए अपनी पसंद की चीजो को खाके। और उनसे ज्यादा शिखा चावला की माताजी को बहुत खुशी मिली।


Popular posts
कश्यप समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मेलन
Image
हापुड़: शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण के मंडल मीडिया प्रभारी बने दीपक कश्यप
Image
भगवानदास मेंघानी बने अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष.......
Image
मोदीनगर ए0एम0एम0 पब्लिक स्कूल एवं एम0एम0 एज्यूकेषनल सोसायटी स्कूल बार्षिक कार्यक्रम की श्रृंख्ला में श्रेश्ठ विधार्थियों एवं रीता रस्तोगी (आॅर्गनाइजर), मनी रस्तोगी व कक्ष साज सज्जा में निपुण अध्यापिकाओं को एवं कार्यक्रम में संभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Image
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी की मीटिंग बुलाई गयीं है राष्ट्रीय महासचिव रितु राज कश्यप
Image