हापुड़
रिपोर्ट दीपक कश्यप
डीएम अदिति सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग एक्शन मे।आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, लगातार दो दिनों तक चलाया सघन चेकिंग अभियान अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर दी गई दबिश, मौके से अवैध शराब बरामद। आबकारी अधिनियम की धारा के अन्तर्गत कार्यवाही कर अभियुक्तों पर दर्ज कराया मुकदमा भेजा गया जेल।
जिलाधिकारी हापुड़ अदिति सिंह द्वारा दिये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में निरंतर 2 दिनों तक चलाए गए चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ तथा पुलिस टीम के द्वारा गाँव बलवापुर, बागडपुर व ब्रजघाट में दबिश दी गई दबिश के दौरान कैलाश पुत्र शिवशंकर, सीताराम पुत्र चतरसिह निवासी गण ब्रजघाट से क्रमशः 45 पव्वा देशी शराब व 70 पव्वा देशी शराब मिस इंडिया मार्का व प्रीति(फरार) पत्नी अजब सिंह निवासी बलवापुर से एक कैन में लगभग 7 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। इसी क्रम में आज दिनांक 21 सितंबर 2019 को कार्यवाही करते हुए आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद सिंह ने अपने अधीनस्थ स्टाफ पवन कुमार (प्र०आ०सि०),,नवनीश कुमार आ0 सि0 के साथ मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर मुहल्ला कनियापुरा मुहल्ला आदर्शनगर , एवम ग्राम मुबारिक पुर रोड़ पर में दविश/ चेकिंग की गई। मोहल्ला कनियापुरा मिनाछि चौराहा के पास रामगोपाल पुत्र जगराम के पास से एक कट्टे में कुल 48 पव्वा मिस इंडिया देशी शराब बरामद तथा मुहल्ला आदर्श नगर में विजय पुत्र रिछपाल के पास से एक बजाज स्कूटर रजि0 संख्या HR-16- C 1521 के पायदान में रखे एक कट्टे में 02 पेटी कुल 96 पव्वा मिस इंडिया देशी शराब के साथ गिरफ्तार वाहन एवम अभियुक्त के बिरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए मुबारिक पुर रोड पर चेकिंग के दौरान गौरव पुत्र सूबे सिंह निवासी शरीकपुर थाना सिंभावली जिला हापुड़ तथा रोविंन पुत्र जगवीर निवासी पता उपरोक्त के पास से एक कट्टे में कुल 24 बोतल केसीनोस विस्की हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार। गौरव एवम रोबिन के विरूद्ध थाना बाबूगढ़ में 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया । यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है।