कहार समाज की बाडे की जमीन को हतियाने की नियत से रेगर समाज ने किया हमला, हुआ सामाजिक विवाद*

 *दिनांक 20सितम्बर19,कोटा*


 राजस्थान कहार,कीर,केवट,भोई,मेहरा,कश्यप समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक उमा शंकर कहार ने बताया कि ग्राम गेंण्डोली,थाना गेंण्डोली,जिला-बूंदी मे कहार समाज की जमीन है जिसका कब्जा 50 वर्ष से कहार समाज के पास ही है जिस पर रेगर समाज के आदमी कब्जा करना चाहते है।विगत दिनों रेगर समाज ने कहार समाज के व्यक्तियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिये थे।उन झूठे मूकदमे मे आज कहार समाज के आठ आदमियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसकी हम सभी समाज बंन्धू निंन्दा करते है। 
कहार समाज की जमीन पर कब्जा करने की नियत से झूठे मुकदमे दर्ज किये गये है उन्हे तत्काल प्रभाव से रिहा किया जावे,धारा 3 का डर दिखा कर कहार समाज के व्यक्तियों को भयभीत न किया जावें।
यदि कहार समाज की जमीन पर कोई कब्जा करना चाहेगा तो उसको मूंह तोड जवाब दिया जायेगा।
समाज बंन्धूओ की मांग है कि उन पर जो झूठे मुकदमे दर्ज हुये है उनको वापस लिया जावें।


उमा शंकर कहार ने चेतावनी देते हुये कहा है कि जिस जमीन पर कहार समाज का वर्षो से कब्जा चला आ रहा है,कोई उस जमीन पर कब्जा करना चाहेगा या उसको जबरन हतियाने की कोशिश करेगा तो आई.जी.आॅफिस कोटा पर कहार समाज महापडाव डालेगा,और वही पर बडी संख्या समाज बंन्धूओ द्वारा धरना दिया जायेगा।
31अगस्त2019 के दिन के 1:30 बजे रेगर समाज के व्यक्तियों द्वारा कहार समाज के व्यक्तियो पर लकडियों व कुल्हाडियों से हमला किया गया था 
हमलावर तिलमेश्वर पुत्र रामकिशन रेगर,शान्ति बाई पुत्री रामकिशन,चेतराम पुत्री रामकिशन रेगर,राजेश पुत्री ब्रजसुन्दर,देवलाल पुत्र नन्दा ,हुकम पुत्र फून्दी लाल,मुकेश पुत्र मोहन लाल,महावीर पुत्र जीवन,राधेश्याम पुत्र जीवन,लालचंद पुत्र छोटूलाल मुकेश पुत्र कन्हैया लाल,दीपू पुत्र चेतराम ,मनभर बाई पत्नि महावीर रेगर,रेगर समाज के गेंण्डोली निवासी व्यक्तियो ने कहार समाज के व्यक्तियों पर लकडियो व कुल्हाडियों से हमला किया था इस विवाद मे जिसमे कुछ लोंगो के मदन कहार,नैनकी बाई कहार,हरिप्रसाद कहार,घाँसी लाल कहार,पहलाद कहार,ललता बाई कहार के चोंटे आई थी और लोकेश कहार के पैर मे चोट लग गई थी जिससे वह घायल हो गया था।
इस घटना की सुचना पूर्व मे पुलिस थाना गेंण्डोली मे नामजद रिपोर्ट लिख कर 4सितम्बर2019 को कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना कर के उल्टा कहार समाज के व्यक्तियो को क्राॅस केस के अन्तर्गत कहार समाज के आठ व्यक्तियों  मदन लाल उम्र75 वर्ष,नैनकी बाई पत्नि मदन लाल कहार,उम्र70, सोमारी बाई उम्र50 वर्ष,हरिप्रसाद उम्र 60 वर्ष,ग्यारसीलाल उम्र 20 वर्ष पुत्र हरिप्रसाद,सुदामा पुत्र कंवरलाल उम्र 18 वर्ष,रवि पुत्र हंसराज उम्र 17 को गिरफ्तार कर हिरासत मे लिया गया है।
कहार समाज इसकी घौर निंन्दा करता है। कहार समाज के व्यक्तियों को जल्दी से जल्दी रिहा किया जाये व दोषि व्यक्तियो को गिरफ्तार किया जाये।अन्यथा कहार समाज के द्वारा कोटा मे आई.जी.आॅफिस के सामने महापडाव डाल कर अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।



न्यु आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ 
महिला मोर्चा प्रदेश सचिव
सरिता केवट✍🏻