प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा के प्रति शपथ ग्रहण कराई।

 


सू0वि0 हापुड़ 22-09-19*


रिपोर्ट दीपक कश्यप


प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा के प्रति शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने प्रतिबंधित  प्लास्टिक  पॉलिथीन का उपयोग  ना करने के लिए  शपथ  दिलाते हुए कहा कि मैं शपथ लेता/ लेती हूं कि मन, वचन और कर्म से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करूंगा तथा अपने आस-पास के लोगों, अपनी ग्राम पंचायत के लोगों, विकासखंड के लोगों और समस्त जनपद व देश के लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी प्रोत्साहित करूंगा। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दूंगा/दूंगी।स्वच्छता के संपूर्ण आयाम को साकार करूंगा/ करूंगी। मैं सतत विकास के लिए भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करूंगा/करूंगी की शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त मेरठ अनीता मेश्राम ने कहा कि विकास सही मायने में तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर प्रकृति के साथ समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं रोका गया तो आने वाले समय में हमारी पीढ़ी को इसका बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि प्लास्टिक पोलोथिन का हमारे जीवन में कितना दुष्ट प्रभाव पड़ रहा है, इससे निपटने के लिए हमें अपनी व अपने परिवार की और समाज की सोच को भी बदलना होगा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि जीवन में स्वच्छता नहीं तो जीवन बेकार है, सिंगल यूज प्लास्टिक बहुत ही वैशाली चीज है जो हमारे जीवन को बर्बाद कर सकती है। इसे अपने जीवन से दूर करें, प्रकृति से दूर करें तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसका उपयोग न करने की सलाह दी जाये। यह समुदाय हमारा परिवार है, स्वच्छता को घर से बाहर समुदाय में पहुंचाया जाये नीति आयोग डॉ राजीव कुमार ने इसे जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया, प्लास्टिक को रिसाइकल करने पर जोर दिया तथा प्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जल संरक्षण योजना के अंतर्गत भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आज के युग में हमें पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए। हम सबको पानी का भी ख्याल रखना चाहिए तथा उसका प्रयोग बहुत ही अच्छी तरह से करना चाहिए। हम सब कोशिश करें तो जलयुक्त कर सकते हैं। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान गढ़मुक्तेश्वर विधायक कमल मलिक ने भी लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन से सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं पॉलिथीन को बाहर करना होगा तभी हम स्वच्छता की मंजिल तक पहुंच सकते हैं साथ ही हमें पानी का भी सही प्रकार से उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर मंडलायुक्त मेरठ अनीता मेश्राम, जिलाधिकारी अदिति सिंह, गढ़मुक्तेश्वर विधायक कमल मलिक, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।