लखनऊ मे अति पिछड़े समाज के जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक न्याय मंच के तत्वावधान मे राजनीतिक चिंतन शिविर मे भाग लिए. कश्यप,निषाद, लोधी,बिन्द,बाथम, खैरवार,राजभर, तुराहे,पाल,बघेल, नाई,सविता, जोगी, प्रजापति, सुनार, अगर अति पिछडी जाति सामाजिक न्याय मंच भागीदारी करती है उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव मे 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी अति पिछड़े समाज से खडे किये जायेंगे, हर पार्टी अति पिछड़े समाज की वोट से ही राज करती है उसके बाद इन समाज को भूल जाती है योजना के नाम पर जीरो नौकरी के नाम पर जीरो अति पिछडे समाज की बड़ी विडंबना है लेकिन अब अति पिछड़ा समाज जागरूक हो चुका है उसे अपनी वोट का ज्ञान हो गया है मेरी वोट से राजा बनकर हमारे समाज का अधिकार खा जाते हैं अति पिछडे समाज के जनप्रतिनिधि ने कसम खाई है कि 2022 के चुनाव में हमारी खुद की राजा होगा जब भी हमारे समाज का उद्धार होगा हमारे समाज के नौजवानों को नौकरी मिलेगी जब भी हमारे गरीब समाज को योजना में भागीदारी मिलेगी इसलिए सामाजिक न्याय मंच का गठन अनिवार्य है जिस समाज को राजनीतिक मे न्याय नहीं मिला है उसके लिए सामाजिक न्याय मंच का दरवाजा खुला है और उसका स्वागत है
सामाजिक न्याय मंच का जल्दी होगा गठन. निषाद अपर्णा लोधी