मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच एवं बागपत लोकसभा क्षेत्र के किसान माननीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह जी के साथ एन० एच० ए० आई० के चेयरमैन श्री सुखबीर सिंह संधु से मुलाकात की गई जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया...

आज दिनांक 4-12-2019 को माननीय विधायक डॉ मंजू शिवाच एवं क्षेत्र के किसान माननीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह जी के साथ एन० एच० ए० आई० के चेयरमैन श्री सुखबीर सिंह संधु से मुलाकात की गई जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया ! किसानों ने संधु जी को अवगत कराया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के भू अधिग्रहण किसानों की भूमि को लिया जा रहा है जिसमें भूमि के भुगतान के रेटों में काफी अंतर हो रहा है इसलिए किसानों को दिए जा रहे भुगतान को एक समान किया जाए उक्त एक्सप्रेसवे के अंतर्गत हमारे क्षेत्र के 13 ग्राम आते हैं जिन पर आपको गंभीरता से विचार करना है किसानों ने कहा कि आप स्वयं ही विचार कर सकते हैं की पुरानी रेट के अंतर्गत भूमि का रेट बढ़ता है न की पुराने रेट के अनुसार भूमि का रेट घटता है इसी के साथ-साथ किसानों ने संधु जी तो यह भी अवगत कराया कि क्षेत्र के किसानों की जितनी भी पत्रावली जिलाधिकारी महोदय के यहां पर पेंडिंग रखी हुई है उनका निराकरण शीघ्र किया जाए जिससे परेशान हो रहे किसानों को परेशानियों से निजात मिल सके किसानों के प्रतिनिधि ने यह भी अवगत कराया कि जिस प्रकार नोएडा मे किसान के परिवार को पुनर्वास के लिए 5 लाख प्रति खातेदार दिया जा रहा है उसी प्रकार मोदीनगर कि किसान के परिवार में प्रति खातेदार पैसों का भुगतान कराया जाए इसी सम्बन्ध में चेयरमैन महोदय ने किसानों के नेताओं को विश्वास दिलाया कि हम 2-3 दिन में विचार करने के उपरांत आपको सही स्थिति से अवगत कराएंगे माननीय सांसद महोदय ने चेयरमैन महोदय को अवगत कराया कि हमारी मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के किसान बहुत ही समझदार है इन्होंने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए कार्य करा दिया है इसलिए मेरा किसानों की ओर से आपसे अनुरोध है कि आप किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का प्रयास करेंगे इस मौके पर श्री मनवीर त्यागी,, दलबीर सिंह, कर्म सिंह चुड़ियाला, विजय बंसल, अमित चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे...